छपरा में भूमि विवाद में पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

Saturday, Feb 18, 2023-10:21 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोहल्ले मे गुरूवार को भूमि सम्बंधित विवाद में एक पुलिसकर्मी क चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। वहीं इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।  

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी चन्देश्वर राय का 40 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार राय बिहार पुलिस में सिपाही है, जो वर्तमान में मधुबनी जिला में कार्यरत है। अजीत कुछ समय से छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ है। बीते गुरूवार को जब अजीत किसी काम से अपने घर से कहीं जा रहा था। इसी दौरान उसके विरोधियों ने उस पर चाकू हमला कर दिया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है।

सूत्रों ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static