सारण में 4 दिनों से लापता किशोर का शव बरामद...दोस्तों के साथ समोसा खाने गया था मृतक, जांच में जुटी पुलिस

Thursday, Apr 20, 2023-10:52 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को एक किशोर का शव बरामद किया। किशोर चार दिनों से लापता था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ेंः- Sushil Modi ने कहा- 'लालू-बालू' के रिश्ते से पुलिस पर बढ़े माफियाओं के हमले

दोस्तों के साथ समोसा खाने गया था किशोर 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र निवासी संजीव कुमार ओझा का 16 वर्षीय पुत्र सुंदरम कुमार ओझा रविवार को अपनी मां से पैसा लेकर अपने दोस्तों के साथ समोसा खाने गया हुआ था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा था। देर शाम तक घर नही आने पर परिवार वालों द्वारा खोजबीन किया जाने लगा। लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी। फिर किशोर की मां द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया। वहीं बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने दिलिया रहीमपुर गांव के एक करकटनुमा घर से सुंदरम का शव बरामद किया है। 

यह भी पढ़ेंः- जहरीली शराबकांडः घटना के 4 दिन बाद मोतिहारी पहुंचे मद्यनिषेध मंत्री, जिले में तलाशी अभियान तेज करने का दिया निर्देश

जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। शव मृतक के घर से 500 मीटर से ही बरामद हुआ है। भगवान बाजार थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया का कहना है कि बुधवार की दोपहर बाद 4 बजे के आसपास दिलिया रहीमपुर गांव के एक करकटनुमा घर से सुंदरम का शव बरामद किया है। किशोर चार दिनों से लापता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static