समस्तीपुर में चार दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव बरामद, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Wednesday, Dec 14, 2022-01:43 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के मथुरापुर आउट पोस्ट थाना क्षेत्र से चार दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर रोहित कुमार का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिले के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी एवं प्रॉपर्टी डीलर रोहित कुमार उफर् लाल का अपराधियों ने चार दिन पूर्व घर से अपहरण कर लिया था।अपराधियों ने रोहित की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को जिले के शोभन गांव के पास नदी में फेंक दिया, जहां से पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।

वहीं शव बरामदगी की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने आगजनी कर शव के साथ समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static