VIDEO: मुजफ्फरपुर में डेंगू का खतरा! तेजी से बढ़ी मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Monday, Sep 11, 2023-02:07 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार में तेजी से पांव पसार रहे डेंगू ने मुजफ्फरपुर जिले में भी तेजी से दस्तक दी है, जिले में महज ही एक दिन में डेंगू के 10 केस की पुष्टि के बाद से मुजफ्फरपुर में यह आंकड़ा बढ़कर 14 हो गया है। नए केस शहरी क्षेत्रों के साथ ही मुशहरी प्रखंड क्षेत्र का बताया गया है. जिसके बाद सभी पीएचसी में डेडीकेटेड वार्ड रिजर्व रखा गया है और दवाओं के छिड़काव के निर्देश स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए हैं। इसके साथ ही एसकेएमसीएच में प्लेटलेट्स का इंतजाम कर दिया गया है। वहीं जिले में बाहर से आने वाले मरीजों पर विशेष नजर रखी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static