CCCC 13.0: अन्हद कौर और दिव्या धीमान की जोड़ी ने CCCC 13.0 में बनाया नेशनल टॉप रैंक, पटना-भोपाल में सिटी राउंड्स की तैयारी

Monday, Aug 11, 2025-06:03 PM (IST)

पटना:लुधियाना स्थित बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने नेशनल इंटर-स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट (CCCC) 13.0 के दूसरे ऑनलाइन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर टॉप रैंक हासिल की है, और एक बार फिर स्कूल की अकादमिक उत्कृष्टता को साबित किया है।

जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ रही है, मुकाबला और भी कड़ा होता जा रहा है। प्रैक्टिस राउंड और पहले ऑनलाइन राउंड की विजेता जोड़ी नान्य देव और तनमय कश्यप (डीपीएस पटना) इस बार छठे स्थान पर खिसक गई है, जबकि राष्ट्रीय लीडरबोर्ड पर कई नए प्रतिभागी अपनी जगह बना चुके हैं।

राष्ट्रीय विजेता

  • रैंक 1: अन्हद कौर और दिव्या धीमान ने बेहतरीन टीमवर्क और विश्लेषण क्षमता का प्रदर्शन करते हुए देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया।
  • रैंक 2: अभिषेक धांडा ने व्यक्तिगत रूप से शानदार दक्षता दिखाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।
  • रैंक 3: साहिल एस साबने और राघव एस कानेगांवकर (एसईएस गुरुकुल, पुणे)

भारत के विभिन्न राज्यों के राज्य स्तरीय विजेता:

  • बिहार: धैर्य पांडे (डॉन बॉस्को एकेडमी, पटना)
  • तेलंगाना: अर्नव गुप्ता और शशांक गौड़ा (भारतीय विद्या भवन पब्लिक स्कूल)
  • मध्य प्रदेश: दीव पांडे और अदिति मट्टा (डीपीएस, भोपाल)
  • महाराष्ट्र: अक्षिता गुप्ता और गर्विता मिगलानी (डीपीएस, पुणे)
  • दिल्ली: मेधांश मृदुल और वेधास मराठे (केंद्रीय विद्यालय, जेएनयू)
  • झारखंड: शिवांगी सिंह और कृष (डीपीएस, रांची)
  • पश्चिम बंगाल: सौम्यजीत घोष (विजन इंटरनेशनल स्कूल, हुगली)
  • उत्तर प्रदेश: सक्षम जैन और अवनि जैन (सलवान पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद)
  • तमिलनाडु: बी. अक्षिता और प्रणति पी. (डीपीएस, कोयंबटूर)
  • पंजाब: अभिनव गुप्ता और श्रेय जैन (डीपीएस, लुधियाना)
  • आंध्र प्रदेश: सुजय करुमुरी और वलिवार्थी वर्मा (नालंदा विद्यानीकेतन, कृष्णा)
  • हिमाचल प्रदेश: मनन चौहान और गुंजन कौंडल (डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, शिमला)


प्रतियोगिता में भागीदारी बढ़ाने और छात्रों को अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ऑनलाइन राउंड्स के साथ साथ देशभर में ऑफलाइन सिटी राउंड्स का भी आयोजन किया जा रहा है। 

पटना और भोपाल में सिटी राउंड्स का आयोजन मंगलवार को क्रमश: चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना और लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल में किया जाएगा। 

पटना और भोपाल के सिटी राउंड्स के बाद, अन्य सिटी राउंड्स का आयोजन 16 अगस्त को IIT दिल्ली, 18 अगस्त को माइल्स ब्रॉनसन रेजिडेंशियल स्कूल, गुवाहाटी, और 19 अगस्त को i-Hub, अहमदाबाद में किया जाएगा। ये राउंड्स न केवल ग्रैंड फिनाले के लिए सीधे क्वालिफाई करने का मंच हैं, बल्कि छात्रों में शब्दों के खेल, तर्क और भाषा के प्रति रुचि भी विकसित करते हैं।

CCCC 13.0 पूरे देश में युवा प्रतिभाओं को तर्कशीलता, शब्दावली विकास और टीमवर्क के लिए लगातार प्रेरित कर रहा है। प्रतियोगिता का तीसरा और अंतिम ऑनलाइन राउंड 17 अगस्त 2025 को www.crypticsingh.com पर आयोजित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static