डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी का इस महीने होगा उद्घाटन, तैयारियां अंतिम चरण में

Thursday, Aug 07, 2025-08:44 PM (IST)

पटना: भवन निर्माण विभाग द्वारा डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम साइंस सिटी का उद्घाटन इसी महीने के अंत तक होना है। इसे लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की स्मृति में मोईन-उल-हक स्टेडियम के समीप लगभग 20.5 एकड़ भखंड पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण किया जा रहा है। साइंस सिटी की दो गैलरियों में प्रदर्श अधिष्ठापन का कार्य तेजी से प्रगति पर है। यहां कुल पांच गैलरियों का निर्माण किया जाना है यथा- बी ए साइंटिस्ट्स गैलरी, बेसिक साइंस गैलरी, सस्टेनेबल प्लैनेट गैलरी, स्पेस एंड एस्ट्रोनोमी गैलरी तथा बॉडी एंड माइंड गैलरी। 

साइंस सिटी की पांचों गैलरियों का कुल क्षेत्रफल लगभग 7725 वर्गमीटर है और इनमें 26 थीम पर आधारित 269 विज्ञान प्रदर्श स्थापित किए जाएंगे। बी ए साइंटिस्ट्स गैलरी और बेसिक साइंस गैलरी में पहले फेज में 47 प्रदर्शों का अधिष्ठापन नैशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम (एनसीएसएम) के द्वारा क्रिएटिव म्यूजियम डिजाइनर्स (सीएमडी) के माध्यम से किया जा रहा है। 

पहले फेज के तहत बी ए साइंटिस्ट्स गैलरी में 12 और बेसिक साइंस गैलरी में 35 प्रदर्श लगाए जा रहे हैं। तीन अन्य गैलरियों में प्रदर्श अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है, जिसके लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया चल रही है। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि साइंस सिटी का सिविल कार्य पूरा  हो गया है और प्रदर्श अधिष्ठापन समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा रहा है। अगस्त महीने के अंत तक साइंस सिटी का उद्घाटन संभावित है।  

साइंस सिटी के एट्रियम एरिया को भी विकसित किया जा रहा है। एट्रियम में सेल्फी पॉइंट विकसित करने, डिजिटल पैनल तथा म्यूरल लगाने का कार्य प्रगति पर है, जिससे एट्रियम सुंदर एवं आकर्षक दिख सके। साइंस सिटी परिसर में कैफेटेरिया, वाहन पार्किंग, पेयजल, शौचालय सहित अन्य आवश्यक कार्य पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि परियोजना की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए लगातार अनुश्रवण और स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। 

साइंस सिटी परिसर में 500 सीटों की क्षमता वाला आधुनिक ऑडिटोरियम तथा 150 छात्रों एवं 3 शिक्षकों के लिए डोरमेटरी का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही भूतल पर एट्रियम, 4डी थियेटर, प्री-फंक्शनल हॉल, बहुउद्देशीय हॉल की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

प्रमुख प्रदर्श:

•बी ए साइंटिस्ट्स गैलरी: हार्मोनिक स्ट्रिंग्स, 3डी जोइट्रोप, रिपल टैंक, स्टैंडिंग वेव्स जैसे रोचक प्रदर्श।
•बेसिक साइंस गैलरी: डेसिमल सिस्टम, बाइनरी सिस्टम, गोल्डेन रेशियो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, और डेटा एनालिसिस जैसे आधुनिक विषयों पर आधारित प्रदर्श।

यह साइंस सिटी विज्ञान और नवाचार का एक अनूठा केंद्र बनेगी, जो विद्यार्थियों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों को आकर्षित करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static