लव-अफेयर में रोड़ा बन रही थी गुड़िया, बीच रास्ते कर दिया मर्डर; आरोपी 4 महीने के बाद असम से ऐसे धराया

Saturday, Dec 06, 2025-01:59 PM (IST)

Bihar News: बिहार के नालंदा से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की बहन को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं अब पुलिस ने आरोपी को 4 महीनों बाद असम के गुवाहाटी से दबोचा।

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स की पहचान नालंदा जिला निवासी 40 वर्षीय  कुमुद के रुप में हुई है जो कि बहेरी के एक निजी स्कूल का प्रिंसिपल था। कुमुद का किसी लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग था। लेकिन लड़की की छोटी बहन गुड़िया को कुमुद पसंद नही था। कुमुद की गर्लफ्रेंड की बहन उनके रिश्ते में रुकावट बन रही थी। कुमुद किसी भी हाल में अपनी प्रेमिका के साथ शादी करना चाहता था। जिस कारण कुमुद ने गुड़िया को गोली मार दी। 

इधर हत्या करने के बाद आरोपी नालंदा से फरार होकर असम पहुंच गया, जहां वह किराए के मकान में रहने लगा। घर के मालिक ने बार-बार पहचान पत्र मांगा, लेकिन कुमुद घर के मालिक को कोई न कोई बहाना बनाकर गुमराह करता रहा। वहीं मकान मालिक को संदेह हुआ और उसने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। असम पुलिस ने जांच की तो मामले का खुलासा हुआ। बता दें कि 11 अगस्त को कोचिंग जाते वक्त कुमुद ने गुड़िया की गोली मार हत्या कर दी। वहीं पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया। पिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static