बहन की विदाई से पहले भाई की मौत! सामान खरीदने जा रहा था बाजार...बीच रास्ते से यूं खींच ले गई मौत, घर में मचा कोहराम
Sunday, Nov 23, 2025-05:44 PM (IST)
Saran Road Accident: बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ट्रक चालक फरार
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फुलवरिया गांव निवासी लाल बाबू सिंह के पुत्र राजेश कुमार (25) के बहन की शादी शनिवार की रात में हुई थी, जिसकी विदाई का कुछ सामान खरीदने के लिए वह आज सुबह में मोटरसाइकिल से अपने घर से निकला था। मुख्य पथ पर आते ही विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसके मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ ही ट्रक जब्त कर लिया है और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

