समस्तीपुर में सशस्त्र अपराधियों ने आभूषण दुकान से लूटे 3 लाख रुपए के जेवरात, 1 गिरफ्तार
Monday, Oct 04, 2021-06:17 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर हाट स्थित एक आभूषण दुकान पर सशस्त्र अपराधियों ने सोमवार को दिन-दहाड़े धावा बोलकर करीब तीन लाख रुपए मूल्य के जेवरात लूट लिए।
पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद अपराधियों ने विजय ज्वेलर्स पर धावा बोला और वहां से करीब तीन किलो चांदी समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिए। लूटपाट कर भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया जबकि दो अन्य अपराधी फायरिंग करते हुए जेवरात लेकर भाग निकले।
फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया बदमाश बेगूसराय जिले का रहने वाला है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल समेत अन्य सामान बरामद किया है।