Cricket tournament:Bhojpuri अश्लील गानों पर डांस...क्रिकेट के शॉट्स पर लगे ठुमके... देखें VIDEO
Friday, Mar 10, 2023-05:54 PM (IST)
Bihar Desk: मुक्तापुर गांव में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट(cricket tournament) का आयोजन किया गया... इसमें बिहार(bihar) के कई जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया... फाइनल मुकाबला समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर(Samastipur and Muzaffarpur) की टीमों के बीच हुआ... इस क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मैदान में लोगों ने न केवल मैच का आनंद उठाया, बल्कि चीयर्स गर्ल्स के ठुमकों पर भी जमकर तालियां बजाईं...
बिहार में एक तरफ जहां प्रशासन ने भोजपुरी के अश्लील और जातिसूचक गानों पर रोक लगाई है... वहीं, दूसरी ओर होली की पूर्व संध्या पर क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान ऐसे गाने जमकर बजे... भागलपुर में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कराया गया... इस दौरान चीयर गर्ल्स ने भोजपुरी गीतों पर ठुमके लगाए... जिसे देखने वालों की काफी भीड़ रही... जानकारी के अनुसार, यह मामला भागलपुर के गोराडीह प्रखंड का है... मुक्तापुर गांव में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया... इसमें बिहार के कई जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया... फाइनल मुकाबला समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर की टीमों के बीच हुआ... इस क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मैदान में लोगों ने न केवल मैच का आनंद उठाया, बल्कि चीयर्स गर्ल्स के ठुमकों पर भी जमकर तालियां बजाईं...वहीं कार्यक्रम के आयोजक रामबालक मंडल ने बताया की आईपीएल मैच शुरू होने वाला है...उससे पहले मुक्तापुर गांव में आईपीएल जैसा माहौल बनाया गया और लोगों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया...