वैशाली में भाकपा माओवादी का उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

Friday, Feb 25, 2022-10:35 AM (IST)

हाजीपुरः बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माओवादी) के उग्रवादी अनिल सहनी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरूवार की देर रात सूचना मिली थी कि उक्त प्रतिबंधित संगठन का उग्रवादी अनिल सहनी प्रखंड कार्यालय के निकट आया हुआ है। इसी आधार पर पुलिस ने छपोमारी कर अनिल सहनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ठाठनबुर्जुग गांव का रहने वाला है और पुलिस को उसकी कई उग्रवादी घटनाओं में लंबे समय से तलाश थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static