47 वर्षों से पटना पुलिस के पास लंबित है भ्रष्टाचार का मामला, अब कोर्ट ने DGP एवं गृह विभाग को लिखा पत्र
Friday, Dec 08, 2023-12:18 PM (IST)

पटना: बिहार में पटना स्थित निगरानी की विशेष अदालत ने 47 वर्षों से पटना पुलिस के पास जांच के लिए लंबित भ्रष्टाचार के एक मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक एवं गृह विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा।
तीन अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज की गई थी प्राथमिकी
विशेष न्यायाधीश मोहम्मद रुस्तम ने इससे पूर्व इस मामले में पुलिस महानिदेशक और वरीय आरक्षी अधीक्षक, पटना को पत्र लिखकर मामले की वर्तमान स्थिति की मांग की थी लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने के कारण अदालत ने यह पत्र लिखा है। यह मामला रिजर्व बैंक (आरबीआई) में कटे-फटे पुराने नोटों की वापसी में हुए कथित भ्रष्टाचार के संबंध में था। इस मामले में तीन अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अदालत ने पत्र में अन्य छह मामलों का भी किया जिक्र
कोतवाली थाना कांड संख्या 13/1976 के रूप में इस मामले की प्राथमिकि भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 5(2) के तहत दर्ज की गई थी लेकिन 47 वर्ष बीत जाने के बाद भी मामला जांच के लिए लंबित है। अदालत ने अपने पत्र में इसी प्रकार के अन्य छह मामलों का जिक्र किया है, जो राज्य के विभिन्न जिलों में 20 वर्षों से जांच के लिए लंबित हैं।