बिहार में कोरोना ने ली 2 और लोगों की जान, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 888
Monday, Sep 28, 2020-01:37 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 888 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से भागलपुर एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 888 हो गई। वहीं कोरोना के 1527 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित व्यक्ति बढ़कर 178882 हो गए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित 1405 मरीज ठीक हुए और अबतक 164537 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 6869768 नमूनों की जांच की जा चुकी है। बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के 13456 मरीज इलाजरत हैं और कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 91.98 है।