चुनाव निकट आते ही प्रधानमंत्री को आई गरीबों की यादः प्रेमचंद्र मिश्रा

6/21/2020 10:03:05 AM

पटनाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने ‘गरीब कल्याण रोजगार योजना’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी स्टंट बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के निकट आते ही ऐसी घोषणा करना गरीब जनता के लिए छलावा मात्र है।

मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसी तरह कुछ दिन पूर्व हर खेत पानी पहुंचाने की घोषणा की। कांग्रेस की नजर में चुनाव पूर्व ऐसी घोषणाएं आम जनता को प्रभावित करने में कभी सफल नहीं होती है। आम जनता को पता है कि बिहार में 15 सालों से तथा केंद्र में छह वर्षों से सत्ता में रहकर भी भाजपा-जदयू ने कभी गरीबों के कल्याण और रोजगार के लिए कोई कदम नहीं उठाया और न ही खेतों में पानी पंहुचाया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की लोक लुभावन घोषणा के पीछे मंशा मात्र चुनावी स्टंट के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने पूछा कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा तक देने से इनकार करने वाले प्रधानमंत्री मोदी जब बिहार के श्रमिकों, गरीबों के कल्याण और उनके रोजगार की बात करते हैं तो हंसी आती है। आज लॉकडाउन की वजह से 30 लाख श्रमिकों का बिहार लौटना यह बताने को पर्याप्त है कि सत्ता में बैठे लोगों ने 15 वर्षों में बिहार में रोजगार सृजन के लिए कोई कदम नहीं उठाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static