BPSC पेपर लीक मामले में आयोग की बड़ी लापरवाही, परीक्षा के लिए बैन किए कॉलेज में फिर बनाया सेंटर

5/10/2022 12:46:06 PM

 

 

पटनाः बिहार में बीपीएससी पेपर लीक मामले में आयोग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, जिस भोजपुर के कुंवर सिंह कॉलेज में सेंटर बनाया गया था, उस पर 2017 में बैन लगा था। इतना ही नहीं 2019 में कॉलेज की मान्यता को भी रद्द कर दिया गया था।


दरअसल, 5 साल पहले ही 2017 में ही कुंवर सिंह कॉलेज में सेंटर बनाने पर बैन कर दिया गया था। दो साल बाद 2019 में कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी की ओर से इसकी मान्यता भी रद्द कर दी गई थी। इसके बावजूद कुंवर सिंह कॉलेज में आयोग की ओर से 67वीं पीटी परीक्षा का सेंटर बना दिया गया। वहीं सेंटर सिलेक्शन करते समय अफसरों के द्वारा इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया। इतनी बड़ी परीक्षा को बीपीएससी ने हल्के में क्यों लिया?

बता दें कि रविवार को परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों ने परीक्षा पत्र में हुई देरी और 2 कमरे को बंद करके परीक्षा लेने के मामले को लेकर हंगामा किया। इसके बाद अब आयोग के द्वारा गठित टीम ने कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र सिंह, सेंटर मजिस्ट्रेट जयवर्द्धन गुप्ता और कर्मचारियों को तलब किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static