कांग्रेस ने समस्तीपुर में हुई खड़गे के हेलीकॉप्टर की चेकिंग पर जताई आपत्ति, कहा- विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रहा चुनाव आयोग
Sunday, May 12, 2024-06:30 PM (IST)
पटना(संजीव कुमार): कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर (Rajesh Rathore) ने समस्तीपुर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के हेलीकॉप्टर चेकिंग पर आपत्ति जताई है और इसको लेकर उन्होंने केंद्र की सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया है।
राजेश राठौर ने कहा कि चेकिंग के दौरान बेवजह मल्लिकार्जुन खड़गे के खाने और दवाइयां को नष्ट कर दिया गया जोकि वाजिब नहीं था। उन्होंने कहा की चुनाव आयोग केवल विपक्ष के नेताओं को परेशान करने के लिए इस तरह से पहले राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को चेक किया फिर मल्लिकार्जुन खड़गे के हेड क्वार्टर को चेक किया। इससे चुनाव आयोग की गलत मानसिकता का पता चलता है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या चुनाव आयोग सत्ता पक्ष के नेताओं का हेलीकॉप्टर चेक किया है। इसको लेकर उन्होंने भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और मंत्रियों के नाम भी गिनाए।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग को ऐसी सभी जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए, बरना यह माना जाएगा कि चुनाव आयोग केवल विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहा है। बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था तभी उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई। हालांकि, तलाशी के दौरान कुछ नहीं पाया गया था।