शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में 5 अभियुक्तों को पुलिस रिमांड पर सौंपे जाने का आदेश

4/26/2024 2:38:01 PM

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से आयोजित तीसरी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में उज्जैन से गिरफ्तार किए गए पांच अभियुक्तों को पटना की एक विशेष अदालत ने हिरासती पूछताछ के लिए दो दिनों की पुलिस रिमांड पर सौंपे जाने का आदेश दिया।

आर्थिक अपराध की विशेष अदालत की न्यायाधीश सारिका बहेलिया की अदालत में एक आवेदन दाखिल कर बिहार पुलिस की विशेष आर्थिक ईकाई ने उज्जैन से गिरफ्तार किए गए पांच सेटरों शिवकुमार उर डॉक्टर शिवकुमार, प्रदीप कुमार, बल्ली उर्फ संदीप, तेजस्वी कुमार और सौम्या कुमार को एक सप्ताह के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपे जाने का अनुरोध किया था। आवेदन पर सुनवाई के बाद अदालत ने पांचों अभियुक्तों को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए विशेष आर्थिक ईकाई को सौंपे जाने का आदेश दिया।

मामला बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा तृतीय के प्रश्नपत्र के लीक होने का है। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई पटना ने बिहार और झारखंड के विभिन्न जगहों पर कई दिनों तक छापेमारी कर 266 लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से बड़ी संख्या में प्रश्नपत्र एवं अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त करने का दावा किया है। इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई थाना कांड संख्या 6/2024 के रूप में 16 मार्च 2024 को भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 और बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम की धारा तीन एवं 10 तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इससे पूर्व इस मामले में गिरफ्तार किए गए 266 लोगों को जेल भेजा गया था। जेल भेजे गए लोगों में सेटर, अभ्यर्थी एवं अन्य बिचौलिए शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static