मुख्यमंत्री नीतीश ने ललित भवन में स्व. ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण

1/31/2023 3:41:51 PM

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नेहरू पथ स्थित ललित भवन में स्व. ललित नारायण मिश्र जी की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने ललित भवन में बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड, पटना के कार्यालय परिसर का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने ललित भवन परिसर में बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड, पटना के प्रशासनिक भवन का भी शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को फूलों की बड़ी माला, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड की डायरी का लोकार्पण भी किया।

PunjabKesari

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद सह राष्ट्रीय सहकारी आवास संघ, नई दिल्ली सह बिहार स्टेट हाऊसिंग को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, बिहार स्टेट हाऊसिंग को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार मिश्र, भूमि विकास बैंक की चेयरमैन ममता सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static