पटना में लड़की की किडनैपिंग के बाद CM नीतीश पहुंचे पुलिस मुख्यालय, अफसरों के साथ की बातचीत

Wednesday, Dec 23, 2020-05:39 PM (IST)

 

पटना: बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। इस बीच अब पटना के फुलवारी शरीफ में हथियारबंद बदमाशों के द्वारा घर में घुसकर युवती का सरेआम अपहरण कर लिया गया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं लड़की की किडनैपिंग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे पुलिस मुख्यालय गए। उन्होंने आला अधिकारियों के साथ बातचीत भी की।
PunjabKesari
मामला पटना के फुलवारी शरीफ का है, जहां पर नोहसा इलाके में मंगलवार देर रात लगभग 20 की संख्या में कार सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर 22 साल की युवती का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा कि जिस लड़की का अपहरण हुआ वो ट्यूशन टीचर है। वारदात के दौरान घरवालों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बदमाशों को खदेड़ा तो उन्होंने 5 से 6 राउंड फायरिंग भी की। फायरिंग करते हुए सभी बदमाश फरार हो गए। वहीं घटना के बाद इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। नाराज लोगों ने इस वारदात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने लोगों को शांत करवाया।
PunjabKesari
बता दें कि पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में कार सवार बदमाशों के भागने की तस्वीरें मिली है। युवती के घर के बगल में ही आरोपी फिरोज का घर बन रहा है जो मूल रूप से सहरसा का रहने वाला बताया जा रहा है। छानबीन में पता चला कि युवती फिरोज के घर में पढ़ाने जाया करती थी। पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static