पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक

Tuesday, Oct 06, 2020-12:03 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।

नीतीश कुमार ने शोक संदेश में कहा कि काजी रशीद मसूद एक कुशल राजनेता एवं समासेवी थे। उनका व्यक्तित्व सहज और मिलनसार था। उन्होंने कहा कि उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे मसूद को जन्नत में अहम मकाम अता फरमाएं और उनके परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static