Bihar News: "मधेपुरा सदर प्रखंड में स्थापित होगा डेयरी प्लांट", CM नीतीश ने प्रगति यात्रा के दौरान की कई घोषणाएं

Thursday, Jan 30, 2025-04:46 PM (IST)

मधेपुराः प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मधेपुरा जिले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों की मांगों के संबंध में कई घोषणाएं की। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने मधेपुरा जिले में विकास का काफी काम कराया है फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गई है उसे पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री को बताया गया कि चौसा एवं आलम नगर प्रखंडों में बाढ़ के समय ग्रामीण सड़कों से आवागमन में समस्या होती है। इसके बाद उन्होंने विभाग को कहा कि तत्काल एक टीम भेजकर इस समस्या को देख लिया जाए तथा आवश्यकतानुसार प्रभावित पंचायतों में सड़कों का उच्चीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य किया जाए। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

सीएम नीतीश द्वारा की गई कई महत्वपूर्व घोषणाएं- 

  •  चौसा प्रखंड अन्तर्गत मुरली चौक (SH-58) से कृष्णा टोला, वंश गोपाल चौक होते हुए योगीराज तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
  • चौसा प्रखंड में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण किया जाएगा, इससे बड़ी आबादी को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।
  • मुरलीगंज एवं चौसा प्रखंडों में पावर सब-स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इससे बड़ी आबादी को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।
  • मधेपुरा सदर प्रखंड में मिल्क चिलिंग प्लांट / डेयरी प्लांट स्थापित किया जाएगा। 50-60 हजार लीटर क्षमता वाले मिल्क चिलिंग प्लांट की स्थापना से स्थानीय अर्थव्यवस्था का विकास होगा एवं स्थानीय पशुपालकों की आमदनी में वृद्धि होगी।
  • मुरलीगंज बाजार में समपार सं-68C (SH-91) पर आरओबी का निर्माण किया जाएगा। इससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी एवं पूर्णिया जाने में सुविधा होगी।
  • सिंहेश्वर धाम मंदिर का जीर्णोद्धार एवं मंदिर परिसर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इससे लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी तथा स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
  • मधेपुरा नगर क्षेत्र के अंतर्गत अवस्थित ऑडीटोरियम का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इससे विभिन्न सरकारी कार्यक्रम, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित करने में काफी सुविधा होगी।
  •  मधेपुरा जिले में आलमनगर, कुमारखंड, चौसा, मधेपुरा एवं सिंहेश्वरस्थान में कुल 05 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा शंकरपुर एवं गम्हरिया कुल 02 प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण कराया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static