Bihar Jobs: "बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की जल्द होगी बहाली", मंत्री मंगल पांडेय ने की घोषणा

Monday, Apr 21, 2025-08:27 AM (IST)

Bihar Jobs: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रदेश में 2800 आयुष चिकित्सकों की शीघ्र बहाली होगी।  आयुष मेडिकल एसोसिएशन (बिहार) की ओर से रविवार को हैनीमैन जयंती सह साईन्टीफिक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दिलीप जायसवाल एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहें।        

"PM मोदी के नेतृत्व में आयुष पद्धति में क्रांतिकारी बदलाव"

इस अवसर पर मंगल  पांडेय ने कहा कि संपूर्ण आयुष पद्धति के प्रति पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्रांतिकारी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने 2014 में आयुष मंत्रालय का गठन किया, जिससे इस पद्धति के विकास के लिए अलग से फंड, योजनाएं, अस्पताल एवं अन्य व्यवस्थाओं को चमकाया गया। वहीं, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आयुष चिकित्सा को नई दिशा दी गयी। आयुर्वेद, होमियोपैथ एवं यूनानी का तेजी से विकास हुआ। पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक दिन में मंत्रिमंडल से 825 करोड़ राशि विकास संबंधी विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की गई। बिहार में संचालित विभिन्न आयुर्वेद, होमियोपैथ एवं यूनानी कॉलेजों का जीर्णोद्धार इन राशियों से किया गया। वहीं, बेगूसराय में नए आयुर्वेद कॉलेज का निर्माण लगभग 250 करोड़ की राशि से हो रहा है। मुजफ्फरपुर होमियोपैथ कॉलेज का भी जीर्णोद्धार हो गया। आयुष के क्षेत्र में आए व्यापक बदलाव की देन डबल इंजन की सरकार में श्री मोदी एवं श्री कुमार को जाता है।

"बिहार में सबसे ज्यादा आयुष चिकित्सकों की बहाली"

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देशभर में सबसे ज्यादा एक साथ किसी राज्य में आयुष चिकित्सकों की बहाली हुई, तो वह प्रदेश बिहार है। जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)की सरकार में पिछले वर्ष एक साथ दो हजार 901 आयुष चिकित्सकों की बहाली हुई, जिसमें 948 होमियोपैथी चिकित्सक थे। आयुष मेडिकल एसोसिएशन की कुछ प्रमुख मांगों को भी सुना एवं उसे त्वरित निष्पादित करने का ऐलान भी कर दिया। आपकी मांगों के संबंध में सरकार ने पूर्व में भी सक्रियता दिखायी है। संपूर्ण आयुष के क्षेत्र के लिए लगभग 60 करोड़ की राशि केंद्र सरकार से दवाओं के क्रय के लिए मिलने वाली है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान हैनिमैन के उल्लेखनीय योगदान एवं कृत्यों की प्रशंसा की और कहा कि भारत में भी जिन लोगों ने आयुष पद्धति को बढ़ावा दिया, उन्हें याद करना भी जरुरी है।  

     

"चिकित्सकों की नियुक्ति के लिये विज्ञापन एक सप्ताह में किया जाएगा प्रकाशित" 

पांडेय ने आयुष चिकित्सकों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके वाजिब हक और सम्मान के लिए हमेशा तत्परता से कार्य कर रही है। नतीजतन शीघ्र ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत लगभग 2,800 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति के लिये विज्ञापन एक सप्ताह में प्रकाशित की जाएगी एवं रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।        


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static