‘हज यात्रियों की सुविधा में कोई कमी न हो’, CM नीतीश हज भवन पहुंचकर अधिकारियों को दिए निर्देश...मुस्लिमों को जोड़ने की कोशिश?

Saturday, Apr 19, 2025-04:21 PM (IST)

नीतीश कुमार:  एक तरफ वक्फ बोर्ड में बने नए कानून का समर्थन करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग सीएम नीतीश का विरोध कर रहे तो वहीं अब मुख्यमंत्री आज अचानक पटना के हज भवन पहुंचकर निरीक्षण किया। नीतीश कुमार ने आलाधिकारियों के साथ हज भवन का निरीक्षण किया और इसके साथ ही हज यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं का जायजा लिया।

पटना के हज भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हज पर जाने वाले हज यात्रियों के सभी सुविधाओं का ख्याल रखें। किसी भी चीज की कमी न होने दें। सरकार की तरफ से जो भी व्यवस्थाएं दी जानी है, उसमें किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। इस मौके पर नीतीश कुमार के साथ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भी मौजूद थे।

डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश में नीतीश
वक्फ बोर्ड के नए कानून का समर्थन करने का बाद कहीं न कही नीतीश कुमार की पार्टी से कई मुस्लिम नेता नाराज हैं। अब उसी डैमेज को सही करने के लिए नीतीश कुमार ने अपने तमाम मुसलमान विधायकों और मंत्रियों जिम्मेदारी दी है। सभी को कहा गया है कि मुस्लिम संगठनों के अध्यक्ष और सभी बड़े चेहरों से मुलाकात कर समर्थन के कारणों और उनके फायदे को बताए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static