Bihar Politics: "अमित शाह ने कहा है ‘पापा' बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे", नीतीश कुमार के बेटे का बड़ा बयान- मेरे पिता स्वस्थ...

Wednesday, Apr 16, 2025-03:45 PM (IST)

Bihar Politics: जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पुत्र निशांत (Nishant Kumar) ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के बाद भी कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। सैंतालीस-वर्षीय निशांत ने यहां अपने एक रिश्तेदार की सगाई समारोह में पत्रकारों से बातचीत की।

अमित शाह ने कहा है, 'पापा' बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे- Nishant Kumar

इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। जब निशांत का ध्यान विपक्ष के इस दावे की ओर आकृष्ट किया गया कि विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनके पिता को हटा सकती है, क्योंकि वह (BJP) जद(यू) प्रमुख नीतीश कुमार (74) के सहयोगी की भूमिका निभाकर अब उकता चुकी है, तो निशांत ने आश्चर्य व्यक्त किया। निशांत ने कहा, ‘‘चुनावों में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की जीत के बाद मेरे पिता के मुख्यमंत्री बने रहने को लेकर कोई संदेह नहीं है। अमित शाह ‘अंकल' ने हाल ही में बिहार के दौरे के दौरान ऐसा कहा था। सम्राट चौधरी (उपमुख्यमंत्री) ने भी यही कहा है।''

उल्लेखनीय है कि शाह पिछले महीने बिहार के दौरे पर थे, उस वक्त उन्होंने एक सरकारी समारोह में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ मंच साझा किया था। दोनों नेता मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित राजग के घटक दलों की एक बैठक में भी साथ थे। जब निशांत से पूछा गया कि ऐसी अटकलें हैं कि वह सक्रिय राजनीति में आने को पूरी तरह तैयार हैं और आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं, इस पर उन्होंने टालमटोल वाला जवाब दिया। हालांकि, उन्होंने लोगों से राजग को ‘‘वर्ष 2020 की तुलना में बहुत बड़ा जनादेश'' देने अपील की। उस वक्त जद(यू)-भाजपा गठबंधन ने 243-सदस्यीय विधानसभा में 200 से अधिक सीट जीती थीं। जब उनसे विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा बार-बार लगाए गए इस आरोप के बारे में पूछा गया कि नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं, तो निशांत ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘मेरे पिता शत-प्रतिशत स्वस्थ हैं। वह अगले पांच साल तक सरकार चलाने में सक्षम हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static