बिहार में वज्रपात से 4 लोगों की मौत पर CM नीतीश ने जताया शोक, मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रूपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश

Wednesday, Jul 03, 2024-11:08 AM (IST)

पटना: वज्रपात से भागलपुर में 01, दरभंगा में 01, पूर्वी चंपारण में 01 एवं नवादा में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

मुख्यमंत्री ने आज ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static