CM नीतीश ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को दी बधाई, की शान्तिपूर्ण सद्भाव के साथ मनाने की अपील
Monday, Sep 18, 2023-08:11 PM (IST)

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें (best wishes) दी। मुख्यमंत्री ने गणेश चतुर्थी को आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम, सामाजिक सौहार्द्र एवं शान्तिपूर्ण सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है।
बता दें कि कल यानी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। इसी दिन से गणेश उत्सव की शुरूआत हो जाएगी। इस दौरान भक्त बप्पा को अपने घर लाते हैं और अनंत चतुर्थी के दिन बप्पा को विदा कर देते हैं।