CM की लोगों से अपील- कोरोना से उत्पन्न विकट समय में धैर्य बनाए रखें एवं डॉक्टरों को दें सम्मान
Sunday, Apr 25, 2021-04:26 PM (IST)
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना से उत्पन्न विकट समय में लोगों से धैर्य बनाए रखने और डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान देने की अपील की है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सोशल नेटवकिर्ंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, 'कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं। यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखें और डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं।'
नीतीश कुमार ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'कोरोना के कारण हम लोग मानवता पर आए अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है। इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है। कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar Assembly Election 2025: महागठबंधन जल्द करेगा CM फेस का ऐलान, तेजस्वी यादव के नाम पर बनी सहमति!

