विजिलेंस का भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन, शिवहर में 70 हजार रिश्वत लेते लिपिक रंगेहाथ दबोचा

Thursday, Jun 19, 2025-09:14 AM (IST)

शिवहर: बिहार में शिवहर के जिला भू-अर्जन कार्यालय के लिपिक को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। राज्य के निगरानी विभाग ने जिला भू अर्जन कार्यालय के लिपिक विजय कुमार श्रीवास्तव को रेलवे द्वारा अधिग्रहित जमीन के मुआवजा भुगतान के लिए 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए समाहरणालय स्थित भू अर्जन कार्यालय से रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।               

पटना निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक सुजीत कुमार सागर ने बताया कि शहर के बभनटोली गांव निवासी पप्पू कुमार तिवारी द्वारा निगरानी विभाग में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें भू अर्जन कार्यालय के कर्मी द्वारा रेलवे द्वारा अधिग्रहित भूमि के मुआवजा के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी सत्यापन निगरानी विभाग द्वारा की गई और इस संबंध में 17 जून को प्राथमिकी दर्ज कर की गई ।  

भू अर्जन कार्यालय के लिपिक विजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा भुगतान के नाम पर पप्पू कुमार तिवारी से 70 हजार रुपए रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी राशि एक लिपिक द्वारा लेना सही प्रतीत नहीं हो रहा है। मामले में कई नाम के सामने आए हैं जिसके तहत अग्रेतर कारर्वाई की जा रही है। गिरफ्तार लिपिक से जिला अतिथि गृह में घंटो पूछताछ की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static