मॉनसून सत्र में तेजस्वी के गायब रहने पर चिराग पासवान का हमला, कहा- यह कदापि उचित नहीं...जनता के सामने आकर बताएं...

Sunday, Jul 28, 2024-02:33 PM (IST)

पटना(संजीव कुमार): बिहार विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हो गया है। मॉनसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में मौजूद नहीं रहे, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह कदापि उचित नहीं है कि जो विपक्ष के नेता है, विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा था और वह उसमें शामिल नहीं है।

'जनता के सामने उनको जाकर यह बताना चाहिए'
चिराग पासवान ने कहा कि उनकी क्या मजबूरी है, यह वही जानते हैं। लेकिन जनता के सामने उनको जाकर यह बताना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा नीति आयोग के बैठक के दौरान माइक बंद करने के आरोप को सरासर गलत बताया। उन्होंने कहा है कि माइक का कंट्रोल जो व्यक्ति बोलता है, उसके हाथ में होता है। वह अपने हाथ से स्विच को ऑन ऑफ कर सकता है। ऐसे में उनका यह बयान सरासर गलत है।

'विपक्ष को अधिकार नहीं है कि वह बजट पर कोई बात कहे'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष को अधिकार नहीं है कि वह बजट पर कोई बात कहे। पहले के बजट को देख ले और आज के बजट को देख ले। जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार है तो कितना अंतर है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को बहुत कुछ दिया है, जिससे बिहार का विकास हो, लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था। पहले बिहार का विकास बाधित था, ऐसे में विपक्ष को इस मामले में कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static