Bihar News: सारण में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर को बंधक बनाकर पीटा
Saturday, Sep 21, 2024-11:03 AM (IST)
छपरा: बिहार के सारण जिले में इलाज के दौरान एक बच्चे हुई मौत हो गई। वहीं, मौत के बाद बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर को बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई की।
इंजेक्शन देने के बाद बिगड़ी थी बच्चे की तबीयत
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मकेर थाना क्षेत्र का है। मृतक बालक की पहचान थाना क्षेत्र के फुलवरिया टोले कपशहर निवासी भोला दास नट के आठ वर्षीय पुत्र टार्जन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि टार्जन कुमार को बुखार लगने पर उसके परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक राहुल राम के पास लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक द्वारा मरीज को एक इंजेक्शन देने के बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई। जिसे ग्रामीण चिकित्सक स्वयं मोटरसाइकिल से लेकर मकेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी मिलने पर परिजन आक्रोशित हो गए और ग्रामीण चिकित्सक के साथ मारपीट करने लगे।
चिकित्सक गिरफ्तार
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चिकित्सक को परिजनों से मुक्त कराने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया है।