बिहार विधानसभा चुनाव: "14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे छोटे सरकार", बाहुबली अनंत सिंह का बड़ा ऐलान

Wednesday, Oct 08, 2025-01:15 PM (IST)

Mokama News: बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। निर्वाचन आयाोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इसी के साथ ही मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह ने 14 अक्टूबर को नामांकन करने की घोषणा कर दी है।   

यह बड़ा ऐलान बाहुबली अनंत सिंह के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से किया गया है। पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी गई है कि "14 अक्टूबर को छोटे सरकार नामांकन करेंगे। इस गौरवशाली बेला में सभी जनता मालिक और समर्थकों से आशीर्वाद और प्यार की कामना है।" हालांकि पोस्ट में  निर्वाचन क्षेत्र का नाम साझा नहीं किया गया। 

बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आगामी छह नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर होगी। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 90,712 है। इनमें से 13,911 शहरी मतदान केंद्र और 76,801 ग्रामीण मतदान केंद्र हैं। बिहार में प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाताओं की संख्या 818 है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static