पप्पू यादव का आरोप- मुझे प्रताड़ित कर मेरी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा दरभंगा जिला प्रशासन

Sunday, May 16, 2021-09:15 PM (IST)

 

दरभंगाः जाप अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को अब डीएमसीएच दरभंगा से मेदांता मेडिसिटी अस्पताल शिफ्ट किया गया है। इस पर पप्पू यादव ने आरोप लगते हुए कहा कि दरभंगा जिला प्रशासन मुझे प्रताड़ित कर मेरी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है।

पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि CT Scan, MRI के लिए दरभंगा के लिए मेदांता मेडिसिटी में ले जाया गया। डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए इस टेस्ट को जरूरी बताया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दरभंगा जिला प्रशासन अपने आका के इशारे पर डॉक्टर बन गया है। जाप अध्यक्ष ने कहा कि DMCH के डॉक्टर मेरा समुचित उपचार करना चाहते हैं तो दरभंगा जिला प्रशासन हस्तक्षेप कर रहा है। डॉक्टर CT स्कैन,MRI कराना चाहते हैं तो इसे बाधित कर रहा है। वह मुझे प्रताड़ित कर मेरी जिंदगी और स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है।

पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार के कोरोना पीड़ित, आम मरीजों को बेहतर से बेहतरीन उपचार हो सके, मेरी यही लड़ाई है। सरकारी अस्पतालों को दुरुस्त करना होगा। तभी आम लोगों न्याय मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static