छपरा: हादसे का शिकार हुई बच्चों से भरी स्कूली बस, मची अफरा-तफरी

Monday, Dec 01, 2025-01:24 PM (IST)

छपरा: बिहार के छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र में सोमवार को एक स्कूली वैन के पलटने से एक छात्र और वैन चालक घायल हो गये। 

यह हादसा उस समय हुआ जब वैन विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव स्थित एक निजी विद्यालय का वैन 14 बच्चों को लेकर राजगीर से वापस लौट रहा था। यदू मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे वाहन से बचने की कोशिश में वैन पलट गई। हादसे में वैन चालक अरमान अली और छात्र अजय कुमार घायल हो गए। 

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वैन को जब्त कर थाना ले आई। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static