आवास से 4 घंटे के बाद निकली CBI की टीम, राबड़ी देवी बोलीं- ये सब चलता रहता है

Monday, Mar 06, 2023-03:21 PM (IST)

पटना: राबड़ी देवी से 4 घंटे की पूछताछ करने के बाद सीबीआई की टीम उनके आवास से बाहर निकल गई है। बाहर निकलते समय CBI के अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते हुए दिखाई दिए। 

वहीं इस वक्त एक और बड़ी खबर आ रही है कि पूछताछ का यह सिलसिला यहीं नहीं थमने वाला है। यानि कि राबड़ी देवी के बाद सीबीआई कि टीम लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करने पहुंचेगी। वहीं लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बड़ी बेटी मीसा भारती से भी कल पूछताछ की जा सकती है।

गौरतलब है कि जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। सीबीआई का आरोप है कि 2004-2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू परिवार को रेलवे में ग्रुप-डी में नौकरी के बदले लोगों द्वारा तोहफे में या कम दाम में जमीन दी गई। नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू के अलावा परिवार समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static