Samastipur News: छापेमारी करने गई पुलिस पर मवेशी तस्करों ने बोला धावा, SHO की गोली मारकर हत्या

Wednesday, Aug 16, 2023-11:22 AM (IST)

समस्तीपुर(अभिषेक कुमार सिंह): एक तरफ पूरे देश सहित बिहार में 77 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम मची हुई थी। वहीं, दूसरी तरफ बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी के एसएचओ नंदकिशोर की एक केस की जांच पड़ताल के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस बात की पुष्टि समस्तीपुर जिला के एसपी विनय तिवारी ने की है।  

छापेमारी कर रहे SHO की गोली मारकर हत्या
समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मोहनपुर में पिछले 1 हफ्ते से भैंस चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही थी, जिसकी तहकीकात करने के लिए मोहनपुर ओपी के एसएचओ को यह काम सौंपा गया था। छानबीन के दौरान यह पता चला कि इसमें नालंदा जिले के कुछ अपराधी शामिल है। जिनको पकड़ने के लिए मोहनपुर के एसएचओ नंदकिशोर गए भी थे और वहां से कुछ भैंसों को बरामद भी किया गया था। लेकिन सोमवार (14 अगस्त) को नंदकिशोर  को सूचना मिली थी कि एक बार फिर से कुछ भैंस चोर समस्तीपुर आए हुए हैं और भैंस चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ठीक इसी क्रम में पड़ोसी थाना जहां यह घटना घटित हो रही थी, मोहनपुर एसएचओ द्वारा इस बात की सूचना निकटतम घटना संबंधित थाना क्षेत्र जो पड़ता है उस थाने को दी। इसके बाद उक्त थाना ने कार्रवाई करते हुए तीन भैंस चोरों को एक ट्रक और एक पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया।

अपराधियों ने एसएचओ को सिर में मारी गोली 
वहीं, इसके बाद मोहनपुर ओपी के एसएचओ उसे अपने यहां लेकर पूछताछ करने के लिए लेकर आए। पूछताछ के क्रम में उन्हें कुछ लीड हाथ लगी। इसके बाद वह फौरन अपनी टीम के साथ पकड़े चोरों द्वारा दिए गए स्थान पर छापेमारी करने के लिए निकल गए। बताए गए जगह पर 5 से 10 की संख्या में अपराधी मौजूद थे और इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी। इस घटना में थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।। सूत्रों ने बताया कि घायलावस्था में थानाध्यक्ष को बेगूसराय स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। स्थिति बिगड़ती देख डाक्टरों ने उन्हें पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल मे रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static