राहुल गांधी के बाद अब तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद की कोर्ट में केस दर्ज, जानिए वजह
Thursday, Apr 27, 2023-12:18 PM (IST)

सूरत/पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद की कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज करवाया गया है। दरअसल, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट की कोर्ट में हरेश मेहता नाम के व्यापारी ने मामला दर्ज करवाया है।
तेजस्वी यादव के खिलाफ गुजरातियों को ठग कहने के मामले में मानहानि का मामला दर्ज किया गया है। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं 1 मई को मामले की सुनवाई होगी।
बता दें कि सूरत की एक अदालत ने 'मोदी सरनेम' संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ साल 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में उन्हें 23 मार्च को दो साल जेल की सजा सुनाई थी। इसके अगले ही दिन राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी और वो सांसद से पूर्व सांसद हो गए।