पटना में तेज रफ्तार का कहर... मॉर्निंग वॉक पर जा रहे 6 लोगों को कार ने कुचला, 2 की मौके पर मौत

Tuesday, Sep 28, 2021-12:23 PM (IST)

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे 6 लोगों को कार ने कुचल दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य सभी लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया।

जानकारी के अनुसार, हादसा पटना सिटी के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास रोड इलाके का है, जहां पर तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर आए राहगीरों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया। साथ ही कार सवार 2 लोगों को बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया, जिससे पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static