बक्सर: पटना से दिल्‍ली जा रही श्रमजीवी एक्‍सप्रेस में लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल

Saturday, Feb 27, 2021-06:56 PM (IST)

बक्सर: पटना से दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची है। दरअसल, ब्रेक बाइंडिंग के कारण ट्रेन के इंजन में आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बताया जा रहा है कि इंजन के पहिए में ब्रेक बाइंडिंग की वजह से पहले चिंगारी निकलने लगीं। देखते ही देखते चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। हालांकि, ड्राइवर की सूबझूझ से आग पर काबू पा लिया गया। ट्रेन लगभग आधे घंटे तक डुमरांव स्टेशन पर खड़ी रही। इसके बाद डुमरांव स्‍टेशन पर मरम्‍मत के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

इस हादसे में ट्रेन को अधिक नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन ट्रेन के यात्री थोड़ी देर के लिए जरूर सहम गए। करीब एक घंटे के विलंब के बाद जब ट्रेन डुमरांव से खुली तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। हादसे के कारण दो मिनट के ठहराव वाले इस स्‍टेशन पर ट्रेन को करीब आधा घंटा तक रोकना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static