नशे में चूर डॉक्टर ने की ये शर्मनाक हरकत, Video हुआ वायरल
Thursday, Dec 29, 2022-05:27 PM (IST)
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेश गुप्ता के द्वारा मरीज और सहकर्मी के साथ अजीबो-गरीब हरकतें करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल हो रहे इस वीडियो में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेश गुप्ता शराब के नशे में धूत होकर सिगरेट पीते हुए मरीज से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उपस्थित लोगों ने बताया कि इनके द्वारा बार-बार आपत्तिजनक कार्य किया जाता रहा है, साथ ही मरीजों के साथ भी दुर्व्यवहार किया जाता है।