भागलपुर में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
Saturday, Jul 24, 2021-06:28 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज बाजार के अतिव्यस्त इलाके में कुछ अपराधियों ने आज दिनदहाड़े एक आलू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस बाजार के भीड़-भाड़ वाले इलाके सब्जी मंडी स्थित आलू व्यवसायी गौतम चौधरी (42) अपनी दुकान में आलू बेच रहा था, तभी मोटरसाइकिल से आए तीन अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार गए।सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे गंभीर हालत में स्थानीय रेफरल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।