भागलपुर में अपराधी बेलगाम, मामूली विवाद को लेकर दिनदहाड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
Tuesday, Mar 01, 2022-06:20 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधियों ने आज दिनदहाड़े एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस क्षेत्र के हरनाथचक इलाके में पशु आहार एवं दवा का धंधा करने वाले मनोरंजन कुमार (30) के प्रतिष्ठान पर मंगलवार को तीन चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और कोई दवा को लेकर उससे बहस करने लगा। विवाद बढ़ने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रही है।