बिहार में बेखौफ बदमाश, शादी में भाग लेने के बाद पटना जा रहे व्यापारी को गोलियों से भूना

Monday, Dec 14, 2020-03:24 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बेखौफ अपराधी आए दिन चोरी, लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां अपराधियों ने 30 वर्षीय एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के राघई पुल के पास की है। बताया जा रहा है कि व्यापारी योगेंद्र कुमार अपनी भतीजी की शादी में भाग लेने के बाद पटना जा रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने योगेंद्र कुमार पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

योगेंद्र कुमार पूर्वी चंपारण जिले के नाका देर्मा गांव के निवासी थे। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static