VIDEO: बार बालाओं के ठुमके के बीच stage पर चली दनादन गोलियां
Tuesday, Jul 25, 2023-01:37 PM (IST)
पटना: देख लीजिए एडीजी साहब हर्ष फायरिंग कर अपराधी खुलेआम पटना पुलिस को चुनौती दे रहे है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता है। पूरा मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा मेन रोड मस्जिद गली का है, जहां तामझाम के साथ जन्मदिन समारोह में बार बालाओं के ठुमके पर एक शख्स दनादन पिस्टल से फायरिंग करता नजर आ रहा है। घटना बीते 22 जुलाई की बताई जा रही है। बर्थ डे पार्टी में दनादन फायरिंग करते युवक की पहचान रणधीर यादव के रूप में हुई है।