बेगूसराय में वृद्ध किसान की बेरहमी से हत्या, सोते वक्त अपराधियों ने धारदार हथियार से काटा गला
Sunday, Oct 23, 2022-03:44 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में अपराधियों के आतंक का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां के मुफस्सिल थाना अंतर्गत पहाड़ीगाछी नगर निगम वार्ड संख्या 45 में अज्ञात अपराधियों ने शनिवार रात सोए हुए एक वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
डेरे पर सोने गए थे रामकिशुन साह
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राय ने रविवार को बताया कि मृतक का नाम रामकिशुन साह (67) है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि साह हर दिन की भांति शनिवार रात भोजन करने के बाद घर से आधे किलोमीटर दूर महरानी स्थान के समीप मवेशियों के रखने वाले स्थान पर बनाए गए एक डेरे पर सोने गए थे। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजे साह के पुत्र बिरजू साह जब डेरा गए तो उन्होंने डेरे का दरबाजा बंद पाया।
ग्रामिणों की मदद से खोला कमरे का दरवाजा
राय ने बताया कि इसके बाद बिरजू ने अपने पिता को जगाने के लिए आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आने और दरवाजा नहीं खुलने पर स्थानीय ग्रामिणों की मदद से गेट को किसी तरह खोला तो साह को मृत पाया। उन्होंने बताया कि डेरे की छत एसबेस्टस से बनी हुई थी और उसे हटाकर अपराधी डेरे के भीतर घुसकर साह की गला रेतकर हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गए थे।