बेगूसराय में वृद्ध किसान की बेरहमी से हत्या, सोते वक्त अपराधियों ने धारदार हथियार से काटा गला

Sunday, Oct 23, 2022-03:44 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में अपराधियों के आतंक का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां के मुफस्सिल थाना अंतर्गत पहाड़ीगाछी नगर निगम वार्ड संख्या 45 में अज्ञात अपराधियों ने शनिवार रात सोए हुए एक वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।  

PunjabKesari

डेरे पर सोने गए थे रामकिशुन साह
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राय ने रविवार को बताया कि मृतक का नाम रामकिशुन साह (67) है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि साह हर दिन की भांति शनिवार रात भोजन करने के बाद घर से आधे किलोमीटर दूर महरानी स्थान के समीप मवेशियों के रखने वाले स्थान पर बनाए गए एक डेरे पर सोने गए थे। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजे साह के पुत्र बिरजू साह जब डेरा गए तो उन्होंने डेरे का दरबाजा बंद पाया। 

PunjabKesari

ग्रामिणों की मदद से खोला कमरे का दरवाजा 
राय ने बताया कि इसके बाद बिरजू ने अपने पिता को जगाने के लिए आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आने और दरवाजा नहीं खुलने पर स्थानीय ग्रामिणों की मदद से गेट को किसी तरह खोला तो साह को मृत पाया। उन्होंने बताया कि डेरे की छत एसबेस्टस से बनी हुई थी और उसे हटाकर अपराधी डेरे के भीतर घुसकर साह की गला रेतकर हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static