सड़क हादसे में भाई-बहन की गई जान, एक साथ निकला जनाजा तो माहौल हुआ गमगीन... तस्वीरें
Thursday, Jun 02, 2022-02:41 PM (IST)

मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर भाई-बहन की एक साथ अर्थी उठी। दोनों की सड़क हादसे में जान चला गई। वहीं 6 बहनों में अकेले भाई के चले जाने पर घर में मातम का माहौल पसर गया।
जानकारी के अनुसार, घटना मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र की हा, जहां दीनदयाल चौक के पास गंगा श्रृंगार स्टोर के संचालक युवा व्यवसायी अमन कुमार अपनी पत्नी मोनिका, बेटी अनिका, बहन राखी एवं बहनोई मनीष के साथ देवघर पूजा के लिए गए थे। मंगलवार देर रात वह देवघर से मुंगेर के लिए कार से चले। बुधवार की अहले सुबह उनकी कार बालू से फिसलकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में सभी लोग घायल हो गए।
वहीं इलाज के क्रम में पहले भाई और फिर बहन ने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं घायल बहनोई की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि दोनों भाई-बहन की अर्थी एक साथ निकलने से माहौल गमगीन हो गया। अंतिम संस्कार में शामिल सभी लोगों की आंखें नम हो गई।