मां की उजड़ी गोद...बोरिंग के लिए बनाए गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत, आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ते थे दोनों मासूम

Tuesday, Apr 18, 2023-04:04 PM (IST)

बांका: बिहार के बांका जिले में बोरिंग के लिए बनाए गए गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। इस घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं 2 मासूमों की मौत को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

दोनों भाई-बहन घर से थे गायब
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के धोरैया थाना क्षेत्र की महिला बिशनपुर पंचायत के रणगांव बुजुर्ग गांव है। मृतकों की पहचान रणगांव बुजुर्ग निवासी मोहम्मद रिजवान की 7 साल की बेटी अस्मत नाजिया और 5 साल के बेटे अब्दुल रहमान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन काफी देर से घर से गायब थे। इसके बाद बच्चों की मां शबनम खातून खोजबीन करते-करते खेत में बोरिंग के गड्ढे के पास पहुंची तो उसे अपनी बेटी की एक चप्पल दिखाई पड़ी। उसने जैसे ही बोरिंग के लिए बनाए गए गड्ढे में देखा तो दूसरा चप्पल पानी में तैर रहा था। इधर, चप्पल देखते ही मां ने शोर मचाया तो ग्रामीण जुट गए। फिर दोनों मासूमों के शवों को बाहर निकाला गया।  

आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ते थे दोनों मासूम
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जाता है कि दोनों मासूम आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ते थे और इनके पिता मोहम्मद रिजवान दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static