Banka News : बारात गई, रस्में हुईं, लेकिन सुबह विदाई से पहले दुल्हन का ये कारनामा देख सब बोले – वाह बेटी!

Thursday, Dec 04, 2025-08:10 AM (IST)

Banka News: बांका की संजना शमी ने वो कर दिखाया जो बॉलीवुड की फिल्मों में भी कम देखने को मिलता है। सोमवार देर रात दुल्हन के जोड़े में विदाई लेकर सुबह 4 बजे वे सीधे मुंगेर यूनिवर्सिटी के एग्जाम सेंटर पहुंच गईं और LLB सेमेस्टर-4 की परीक्षा दी। रात भर की शादी की रस्में, नींद की कमी, थकान – कुछ भी उनके हौसले के आगे नहीं टिक सका।

विदाई के 3 घंटे बाद ही परीक्षा हॉल में एंट्री

संजना की शादी सोमवार रात बांका के बाबटोल मोहल्ले में धूमधाम से हुई। विदाई की रस्म सुबह करीब 4 बजे पूरी हुई। घरवाले बोले – “थोड़ा आराम कर लो”, लेकिन संजना ने मना कर दिया। दुल्हन का लाल जोड़ा उतारा, साधारण ड्रेस पहनी और पति सत्य प्रकाश के साथ मुंगेर के लिए निकल पड़ीं। सुबह 10 बजे शुरू होने वाली कंपनी लॉ की परीक्षा में उन्होंने न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि आत्मविश्वास के साथ पेपर दिया।

PunjabKesari

बाहर रिक्शे में इंतज़ार करते रहे पति सत्य प्रकाश

सॉफ्टवेयर इंजीनियर सत्य प्रकाश शमी ने साबित कर दिया कि सच्चा जीवनसाथी वही जो पत्नी के सपनों को अपना समझे। परीक्षा के पूरे 3 घंटे वे केंद्र के बाहर रिक्शे में इंतज़ार करते रहे। जैसे ही संजना बाहर निकलीं, दोनों ने एक-दूसरे को मुस्कुराकर गले लगाया और फिर शाम के रिसेप्शन के लिए पटना रवाना हो गए।

पिता बोले – हर बेटी को मिले ऐसा दामाद

संजना के पिता प्रो. मनोज कुमार शमी (सार्वजनिक महाविद्यालय, बांका) ने गर्व से कहा, “मेरी बेटी ने दिखा दिया कि शादी और पढ़ाई साथ-साथ चल सकती है। मैं कामना करता हूँ कि हर बेटी को सत्य प्रकाश जैसा जीवनसाथी मिले जो उसकी उड़ान में पंख बने, बोझ नहीं।” 

मां ललिता शमी भी बेटी की जिद और दामाद के सहयोग से भावुक हैं। संजना ने खुद कहा –“शादी मेरे सपनों की दीवार नहीं, सीढ़ी बनी है। पढ़ाई मेरी पहली प्राथमिकता थी, है और रहेगी।”

समाज के लिए नई मिसाल

आज के दौर में जब शादी के नाम पर कई लड़कियां पढ़ाई छोड़ देती हैं, संजना-सत्य प्रकाश का यह कपल बिहार ही नहीं पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गया है। शादी के पहले दिन ही उन्होंने साबित कर दिया – अगर इच्छाशक्ति मज़बूत हो और जीवनसाथी साथ दे तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static