VIDEO: उत्पाद विभाग की टीम पर ईंट-पत्थर से हमला, उत्पाद निरीक्षक समेत 11 जख्मी
Saturday, Jan 28, 2023-06:15 PM (IST)
भोजपुर: भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा गांव के महादलित टोले में अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई आबकारी विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला बोल दिया। पुलिस की टीम पर लगभग 40 से 50 की संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में उत्पाद निरीक्षक समेत 11 पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए। साथ ही तस्करों ने उत्पाद विभाग की तीन गाड़ियों को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।