BPSC Exam News: थप्पड़ कांड को लेकर DM ने दी सफाई, कहा- ‘किसी परीक्षार्थी को थप्पड़ मारकर आहत करने की मंशा नहीं थी’

Friday, Dec 13, 2024-09:44 PM (IST)

Patna News: शुक्रवार को बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों द्वारा अनियमितता का आरोप लगाते हुए बहिष्कार किया गया और परीक्षा कक्ष से बाहर परिसर में आकर हल्ला हंगामा किया गया। सूचना प्राप्त होते ही ज़िलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह पटना और वरीय पुलिस अधीक्षक पटना भी केंद्र पर पहुँचे। 
PunjabKesari
जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र के बाहर कुछ लोगों द्वारा ट्रॉली लगाकर सड़क जाम कर दिया गया था जिसके कारण भारी अव्यवस्था हो गई थी। एक अतिरिक्त केंद्राधीक्षक राम इक़बाल सिंह को हार्ट अटैक हो गया था जिन्हें अविलंब अस्पताल भेजने का प्रयास किया जा रहा था। अस्पताल पहुँचने पर उनकी दुखद मृत्यु हो गई। एक महिला परीक्षार्थी भी बेहोश हो गई थी जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजने का प्रयास किया जा रहा था, अस्पताल पहुँचने पर उसकी स्थिति में सुधार हुआ।

उक्त तनावपूर्ण परिस्थिति में हल्का बल प्रयोग कर जाम हटाया गया और लोगों को सड़क से किनारे कर यातायात बहाल किया गया। किसी परीक्षार्थी को थप्पड़ मारकर आहत करने की मंशा नहीं थी। ज़िला प्रशासन परीक्षार्थियों की सुविधा एवं हित के लिये सदैव तत्पर है। परंतु सुनियोजित ढंग से अफ़वाह फैलाकर पूरी व्यवस्था को भंग करने वालों को चिन्हित कर सख़्त कार्यवाईं की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static