Boxer Murder Case: 5 लाख की सुपारी में कराई गई बॉक्सर अमरेश की हत्या, कटिहार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Saturday, Oct 11, 2025-08:42 PM (IST)

Katihar Crime News: कटिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जिले के चर्चित बॉक्सिंग चैंपियन और प्रॉपर्टी डीलर अमरजीत कुमार उर्फ अमरेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि सिर्फ 5 लाख रुपये की सुपारी देकर यह हत्या कराई गई थी।

रिवर साइड पर बैठने के दौरान हुई थी फायरिंग

घटना 27 सितंबर की रात की है, जब अमरेश अपने एक साथी के साथ नहर किनारे बैठा हुआ था। तभी कुछ bike-borne criminals वहां पहुंचे और point-blank range से उस पर फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। गोली लगने के बाद घायल अमरेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Police Investigation में बड़ा खुलासा

Katihar SP Shikhar Choudhary ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शुरुआती जांच में हत्या का कारण property dispute पाया गया। सिमरा बागान इलाके के एक plot deal को लेकर अमरेश की कई लोगों से तनातनी चल रही थी। उसी विवाद को निपटाने के लिए 5 लाख रुपये में murder supari दी गई थी।

दो आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों – राहुल पासवान और मुकेश तिवारी उर्फ जैकी तिवारी – को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने शूटरों को अमरेश की location और movement की जानकारी दी थी। एसपी ने बताया कि मुख्य शूटर और मास्टरमाइंड की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

5 Lakh Contract Killing का पूरा खेल

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था। इसी बीच साजिश रची गई और 5 लाख की रकम में contract killers को हायर किया गया। योजना के तहत अमरेश को नहर किनारे बुलाया गया, जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया।

अब पुलिस जोड़ रही है हर कड़ी

पुलिस इस high-profile murder case में तेजी से कार्रवाई कर रही है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। वहीं, इलाके में security arrangements बढ़ा दिए गए हैं ताकि दोबारा ऐसी वारदात न हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static